अपराध
आखिर पकड़ा ही गया पोक्सो का आरोपी जॉय जॉनसन
सहारनपुर। नाबालिक से बलात्कार करने और घर मे नोकरानी बनाकर क़ैद रखने के आरोपी फ़ादर डेविड जॉनसन प्रकरण में उसका बेटा जॉय जॉनसन विगत पांच वर्षों से ही वांछित चल रहा था जिसमे पुलिस की काफी फ़ज़ीहत होती रही है। जिसे गिरफ्तार करने के लिए चौकी कैम्प प्रभारी असगर अली और हेड कॉन्स्टेबल शाहनवाज़ एवं राजबीर ने 3 माह पूर्व उसके संदर्भो को एकत्र करने और उसकी आवाजाही पर बारिकी से निगाह रखनी शुरू की थी जिसमे उन्हें आज सुबह सफ़लता मिली और जॉय जॉनसन को गिरफ्तार कर लिया गया जबकि उसके पिता डेविड जॉनसन को पूर्व में ही गिरफ्तार किया जा चुका है और पुलिस से बचने के लिए नोटों की गंगा भी बहाई गयी और कुछ दलाल प्रवर्ति के अधिवक्ता भी बीच मे कूदे और अपनी चुंगी वसूली। पीड़िता की माँ मुमताज़ जो वादिया भी है उसे भी खरीदने के प्रयास हुए। आई पी सी की धारा 376 एवम पोक्सो एक्ट में वांछित जॉय जॉनसन को चौकी प्रभारी ने गिरफ्तारी को अपने लिए चुनौती मानते हुए प्रयास किये तो सफ़लता हाथ लगी। जॉय जॉनसन की गिरफ्तारी से समाजसेवियो एवम महिला कार्यकत्रियों में भी बेहद उत्साह है और उन्होंने सहारनपुर पुलिस सहित असग़र अली और राजबीर शाहनवाज़ का भी आभार जताया है।