अपराध
थाना मवाना पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान बदमाशो से हुई मुठभेड मे 02 बदमाश मय अवैध शस्त्र के साथ गिरफ्तार।
थाना मवाना क्षेत्र अंतर्गत कुड़ी कमालपुर नहर पटरी पर सुबह लगभग 03.40 बजे थाना मवाना पुलिस बल की चेकिंग व गस्त के दौरान दो मोटरसाईकिलों पर सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गयी। बदमाशों द्वारा पुलिस पर जान से मारने की नियत से फायरिंग की गई, आत्मरक्षार्थ में की गई कार्यवाही में दो बदमाशो को घायल/गिरफ्तार किया गया तथा एक बदमाश भागने में सफल रहा, घायल बदमाशों ने अपने नाम नदीम कुरैशी पुत्र बाबू कुरैशी व ओवेश कुरैशी पुत्र आरिफ कुरैशी निवासी ग्राम सटला थाना मवाना तथा भागे हुए बदमाश का नाम अमजद कुरैशी पुत्र जहीर कुरैशी निवासी ग्राम सटला थाना मवाना जनपद मेरठ बताया, बदमाशों के कब्जे से दो तमंचा, 02 खोखा कारतूस, 04 जिंदा कारतूस व दो मोटरसाइकिल तथा एक प्लास्टिक के कट्टे में मांस मिला है ,भागे हुए बदमाश की पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है। घायल बदमाशों को इलाज के लिए चिकित्सालय भेजा गया है। थाना मवाना पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।