Woman Special

Perfume का इस्तेमाल करते हैं, तो इन बातों का भी रखें ख्याल

Desk

परफ्यूम का इस्तेमाल हम में से अधिकतर लोग करना पसंद करते हैं, लेकिन अगर आप चाहते हैं कि परफ्यूम की खुशबू लंबे समय तक टिकी रहे, तो इसके लिए आपको कुछ बातों का ख्याल रखने की जरूरत है। तो आइए जानें कुछ टिप्स जिसकी मदद से खुशबू लंबे समय तक बरकरार रहेगी।परफ्यूम की बॉटल खोलने के बाद इसे नियमित रूप से इसका इस्तेमाल करें। इसे लंबे समय तक चलाने के लिए बहुत ज्यादा ठंडे या गर्म जगह में न रखें। परफ्यूम ज्यादा देर तक बना रहे, इसके लिए लेयरिंग करना जरूरी है। स्किन पर संट की लेयरिंग करें। एक ही फ्रेग्नेंस की अलग-अलग चीजें इस्तेमाल करें। लेमन शॉवर, लेमन सोप बॉडी लोशन व लेमन यूडी कोलन इस्तेमाल करें। ऐसा परफ्यूम इस्तेमाल करना ज्यादा बेहतर है, जो पर्सनॉलिटी, स्टाइल और काम से मैच करे। परफ्यूम उन हिस्सों पर लगाना चाहिए, जो गर्म रहते हैं। पल्स पॉइंट्स पर इसे लगाएं। स्किन से 20 सेमी दूर से परफ्यूम स्प्रे करें।संवाददाता निक्की शर्मा।

Report :- Desk
Posted Date :- 16-07-2020

Woman Special