ताजा खबर

लॉकडाउन : साअदत हसन मंटो की किताब पढ़ समय व्यतीत कर रहे है शादाब सिद्दीक़ी

Desk

-सभ्यता के गाल पर तमाचा मारती हैं मंटो की कहानियां : शादाब सिद्दीक़ी मुंबई, 30 मार्च (वेबवार्ता)। कोरोना वायरस के बढ़ते प्रसार को रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में 21 दिनों के लॉकडाउन को लागू किया है। कोरोना के प्रकोप से बचने के लिए बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने सोशल डिस्टेंसिंग बना ली है और अपने घरों में रह रहे हैं। इसी कड़ी में बात करें फ़िल्म इंडस्ट्री की तो कैटरीना कैफ़, हिना खान, फातिमा सना शैख़ और सनी लियोन जैसे हस्तियां घरों में बर्तन मांजते हुए, झाड़ू लगाते या घर की साफ़ सफ़ाई करती दिख रही हैं जो उन्होंने खुद अपनी तस्वीरें इंस्टाग्राम जैसी सोशल वेबसाइटों पर शेयर करते हुए घर में रह कर कोरोना से बचने की अपील कर रही हैं। फ़िल्म मेकर शादाब सिद्दीक़ी ने कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है जिसमें वो साअदत हसन मंटो की किताब पढ़ रहे हैं और उन्होंने अपील किया कि घरों में रहिए और अपने साथ साथ आस पास के लोगों का भी ख्याल रखिए ताकि कोई ग़रीब इस लॉकडाउन की वजह कोरोना से तो बच जाए लेकिन भूख से जान गंवा बैठे। शादाब ने लिखा की हम आप जब तक घरों में बैठे हैं इस समय भी हम अपनी अपनी फ़ील्ड के अनुसार कुछ क्रीएटिव वर्क कीजिए ताकि समय का सही इस्तिमाल हो जाए। संवादाता वसीम खान

Report :- Desk
Posted Date :- 07-04-2020