ताजा खबर

ताबड़तोड़ गोलियां चलने से इलाके में दहशत

Desk

मेरठ में मैच में हार जीत को लेकर बच्चों के विवाद में आज ताबड़तोड़ गोलियां चली ,पूर्व सांसद हाजी शाहिद अखलाक के पुत्र साकिब ओर भाई हाजी राशीद अखलाक व उसके पुत्रो ओर गुर्गों पर गोली चलाने व दुकान में तोड़फोड़ का आरोप, ताबड़तोड़ गोलियां चलने से इलाके में दहशत फैल गई। जिसके बाद 2 लोग गोलीबारी की इस घटना में घायल हो गए। दोनों तरफ से जमकर पथराव भी हुआ। जिसमें एक अन्य व्यक्ति भी घायल हो गया। पीड़ित पक्ष के लोगों ने पूर्व सांसद शाहिद अखलाक के भाई राशिद अखलाक व उसके दो पुत्र और पूर्व सांसद के पुत्र साकिब अखलाक सहित 5 लोगो पर गोलियां चलाने का आरोप लगाया। घटना की जानकारी पर कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची, फिजा बिगड़ने की आशंका पर भारी पुलिस बल मौके पर तैनात कर दिया गया। जिसके बाद खुद एसपी सिटी अखिलेश नारायण सिंह पूरे ऑपरेशन की कमान संभाली। घटना मेरठ के थाना कोतवाली क्षेत्र के गुदरी बाजार की है। हालांकि कुछ आरोप ये भी है जैसे कि वीडियो में आप देख सकते है कि पूर्व सांसद की कोठी के बाहर अधिकारियों के लिए पूर्व सांसद द्वारा भेजी गई कोल्ड ड्रिंक की क्रेट ओर आव भगत की जा रही है जिससे पीड़ित पक्ष को एक तरफा कार्यवाही का भय भी सता रहा है दरअसल मेरठ के गुदडी बाजार हमेशा से काफी संवेदनशील माना जाता है। इसके पहले भी कई ऐसे छोटे विवाद हो चुके हैं। जिन्होंने शहर की फिजा बिगाड़ दी और मामला कर्फ्यू तक भी पहुंच गया। इसी को देखते हुए भारी पुलिस बल आज भी तैनात कर दिया गया और पुलिस ने आनन-फानन में 2 लोगों को हिरासत में भी ले लिया। आपको बता दें कि पूर्व सांसद शाहिद अखलाक के भाई राशिद अखलाक के बच्चों और इलाके के रहने वाले एक शख्स सलाउद्दीन के बच्चों में मैच खेलने को लेकर कई दिन से विवाद चल रहा था। पहले भी नोबत झगड़े तक पहुंच गई ।लेकिन इलाके के लोगों ने आपसी समझौता करा दिया। लेकिन आज देर रात इसी झगड़े को लेकर दोनों पक्षों में गोलियां चल गई ।आरोप है कि राशिद अखलाक व उसके।पुत्र और पूर्व सांसद।के पुत्र साकिब अखलाक ने कई राउंड फायर किए ।जिसके बाद इलाके में दहशत फैल गई। इसी दौरान दो लोग गोली लगने से घायल हो गए। दोनों तरफ से जमकर पथराव हुआ मारपीट भी हुई। जिसमें एक अन्य भी घायल हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही खुद एसपी सिटी मौके पर पहुंचे । हालांकि अब इलाके में तनावपूर्ण शांति का माहौल बना हुआ है ।पुलिस अधिकारियों ने भारी फोर्स तैनात कर दिया है उधर पीड़ित पक्ष की महिलाओं ने थाने पर जमकर प्रदर्शन किया,ओर पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाए और हंगामा किया पीड़ित परिवार की महिलाओं ने पूर्व सांसद के दबाव में पुलिस द्वारा अभद्रता कर थाने से भगाने का भी आरोप लगा कर खूब हंगामा किया और पुलिस पर एक तरफा कार्यवाही के भी आरोप लगाए साथ ही आरोपी राशिद अखलाक व उसके पुत्रो ओर भतीजे की गिरफ्तारी की मांग की ओर पुलिस पर पूर्व सांसद के दबाव में उनकी ओर से भी तहरीर लेके उल्टा पीड़ितों पर फ़र्ज़ी मुकदमा दर्ज कर मामले को रफा दफा करने के भी गंभीर आरोप लगाए,ओर कहा कि पूर्व सांसद ने क्रोस केस बनाने के लिए अपने एक व्यक्ति को खुद घायल कर मेडिकल के लिए भिजवा दिया, हालांकि एसपी सिटी का कहना है कि तहरीर के आधार पर पूर्व सांसद के नामजद परिवार पर गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही की जाएगी, तो वही एसएसपी अजय साहनी ने घटना की गंभीरता को देखते हुए इंपेक्टर कोतवाली को लाइन हाजिर भी कर देने की सूचना वायरलेस पर फलेश हो गई जिसको सुनकर पीड़ित परिवार को भी कुछ राहत मिली होगी और निष्पक्ष कार्यवाही की उम्मीद भी जगी है अब देखना ये होगा कि क्या पुलिस पूर्व सांसद के परिवार के नामजद लोगो को गिरफ्तार कर पाती है या एक दो को पकड़कर खाना पूर्ति कर दी जाएगा ये तो वख्त ही बताएगा । बाइट- निशा ,घायल की बहन बाईट-अनस चौधरी समाज सेवी बाईट-घायल का भाई बाईट-घायल के पिता बाइट- अखिलेश नारायण सिंह ,एसपी सिटी मेरठ

Report :- Desk
Posted Date :- 11/09/2019