अंतराष्ट्रीय खबरें
पहले फीस दो, तभी मिलेगी शिमला में एंट्री, न देने पर 5000 जुर्माना
शिमला आने वाले सैलानियों के लिए जरूरी खबर है। अब यहां एंट्री करने से पहले आपको फीस भरनी पड़ेगी। न चुकाने पर 5 हजार जुर्माना भरना पड़ सकता है। नगर निगम शिमला ने सैलानियों से ये फीस वसूलने की तैयारी कर ली है।दरअसल अब अपनी गाड़ियों से शिमला आने वाले सैलानियों को शहर में एंट्री से पहले ग्रीन फीस चुकानी पड़ेगी। छोटी और बड़ी गाड़ियों के लिए ये फीस 200 से 400 रुपए तक निर्धारित की गई है।बाहरी राज्यों से आने वाले सैलानी और अन्य लोग मोबाइल ऐप के जरिये आनलाइन भी ग्रीन फीस जमा करवा सकेंगे। इसके अलावा परवाणू बैरियर, नगर निगम के कैश काउंटर और लोक मित्र केंद्रों पर भी ग्रीन फीस जमा करवाई जा सकेगी।फिलहाल अभी सरकार से मंजूरी मिलने के बाद नगर निगम ने ट्रायल के तौर पर एक महीने के लिए ग्रीन फीस लागू करने की योजना बनाई है। ट्रायल पीरियड के दौरान ग्रीन फीस न चुकाने वालों को पेनल्टी भी नहीं लगाई जाएगी।ग्रीन फीस चुकाए बिना शहर पहुंचने वाली गाड़ियों पर पांच हजार रुपये जुर्माना लगाने का प्रावधान किया गया है। नगर निगम शिमला अभी बिना बायलॉज तय किए राजधानी शिमला में ग्रीन फीस लागू करने की तैयारी कर रहा है। ट्रायल के दौरान नगर निगम को ग्रीन फीस लागू करने में पेश आने वाली समस्याओं का भी पता लग जाएगा और ट्रायल के बाद प्रभावी तरीके से योजना लागू की जाएगी।ग्रीन फीस से नगर निगम को सालाना करीब दस करोड़ की आय होगी। नगर निगम का दावा है कि इस पैसे को पर्यावरण संरक्षण पर खर्च किया जाएगा। नगर निगम महापौर संजय चौहान का कहना है कि शहर में एक महीने के ट्रायल पर ग्रीन फीस शुरू की जाएगी। ट्रायल के दौरान ग्रीन फीस न चुकाने वालों को पेनल्टी नहीं लगाई जाएगी। एक महीने बाद प्रभावी तरीके से व्यवस्था लागू की जाएगी।