ताजा खबर

कोरोनावायरस Live Updates : ओडिशा में कोविड-19 के 591 नए मामले, 3 की मौत

Desk

वैश्विक महामारी कोरोनावायरस (कोविड-19) का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है और विश्व भर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 करोड़ 40 लाख 60 हजार 402 हो गई है, जबकि अब तक इस महामारी के कारण 6 लाख 1 हजार 820 लोगों ने जान गंवाई है। कोरोनावायरस से जुड़ी हर जानकारी... ALSO READ: Covid 19: विश्व में कोरोना का कहर , 6 लाख की मौत, 1.40 करोड़ संक्रमित 01:24PM, 18th Jul -उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में कोविड-19 से संक्रमित 2 मरीजों की मौत हो गई। 01:15PM, 18th Jul -मध्यप्रदेश के पुलिस मुख्यालय में पदस्थ डीएसपी पीपी गौतम का निधन। कोरोना पॉजिटिव थे गौतम। 12:48PM, 18th Jul -ओडिशा में कोविड-19 के मामलों की कुल संख्या 16,701, अब तक 86 की मौत -राज्य में पिछले एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 591 नए मामले सामने आए तथा महामारी से 3 और मरीजों की मौत हो गई। 11:31AM, 18th Jul आंकड़ों की बाजीगरी -कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तर प्रदेश में कोविड-19 के बढ़ते मामलों को लेकर शनिवार को आरोप लगाया कि जांच पर ध्यान नहीं देने और ‘आंकड़ों की बाजीगरी’ के कारण राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण का विकराल रूप देखने को मिल रहा है। 10:54AM, 18th Jul -बिजनौर में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 49 मामले सामने आए। 10:52AM, 18th Jul -पिछले 24 घंटे में 671 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से महाराष्ट्र में 258, कर्नाटक में 115, तमिलनाडु में 79, आंध्र प्रदेश में 42, उत्तर प्रदेश में 38, पश्चिम बंगाल एवं दिल्ली में 26-26, गुजरात में 17, जम्मू-कश्मीर और पंजाब में 9-9, राजस्थान एवं मध्य प्रदेश में 8-8, तेलंगाना में 7, हरियाणा में 5, झारखंड, बिहार एवं ओडिशा में 4-4, असम एवं पुडुचेरी में 3-3, छत्तीसगढ़ एवं गोवा में 2-2 और केरल एवं उत्तराखंड में 1-1 व्यक्ति की मौत हुई। 09:35AM, 18th Jul -भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस के 34,884 नए मामले मिले, 671 की मौत -देश में अब तक 10,38,716 लोग कोरोना से संक्रमित, इनमें से 3,58,692 एक्टिव मामले, 6,53,751 स्वस्थ हुए और 26,273 की मौत 09:25AM, 18th Jul -मिजोरम में NDRF के 4 कर्मी समेत 10 लोग कोरोनावायरस से संक्रमित- राज्य में अब तक 282 लोग कोविड-19 से संक्रमित, इनमें से 122 एक्टिव मामले जबकि 160 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। 07:52AM, 18th Jul -देश में जुलाई में Coronavirus के 4.18 लाख मामले, 8202 लोगों की हुई मौत -1 जुलाई की सुबह कोरोना संक्रमितों की संख्या 5,85,493 थी जो करीब एक पखवाड़ा बाद यह आंकड़ा 10 लाख को पार कर गया। 17 जुलाई को कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 10,03,832 हो गया। 07:46AM, 18th Jul -इंदौर में शुक्रवार को एकसाथ 145 कोरोना पॉजिटिव मरीजों के सामने आने से हड़कंप मच गया। -संक्रमितों का आंकड़ा 6 हजार के नजदीक पहुंच गया है। 4 नई मौतें दर्ज होने के बाद महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या 288 हो गई। 07:44AM, 18th Jul -वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) से गंभीर रूप से जूझ रहे अमेरिका में इसके संक्रमितों की संख्या 36 लाख का आंकड़ा पार कर गयी है। -जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी की ओर से जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक अमेरिका में कोरोना से मरने वालों की संख्या 1,38,840 पहुंच गई। -अकेले न्यूयॉर्क में कोरोना संक्रमण के चार लाख से अधिक मामलों की पुष्टि हो चुकी है जबकि 32 हजार से अधिक लोगों की मौत हुई है। 07:43AM, 18th Jul -वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है और दुनियाभर में इसके कारण अब तक 5.92 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है तथा 1.38 करोड़ से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं। -कोविड-19 के संक्रमितों के मामले में अमेरिका दुनिया भर में पहले, ब्राजील दूसरे और भारत तीसरे स्थान पर है। -वहीं इस महामारी से हुई मौतों के आंकड़ों के मामले में अमेरिका पहले, ब्राजील दूसरे और ब्रिटेन तीसरे स्थान पर है जबकि भारत मृतकों की संख्या के मामले में आठवें स्थान पर है। संवाददाता निककी शर्मा।

Report :- Desk
Posted Date :- 18-07-2020