मनोरंजन

अपर्णा सेन ने कहा, 'लिपस्टिक अंडर माई बुर्का' को सर्टिफिकेट ना मिलना शर्मनाक

Desk

जानी-मानी फिल्ममेकर और कोंकणा सेन की मां अपर्णा सेन ने फिल्म 'लिपस्टिक अंडर माई बुर्का' को सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेट ना मिल पाने को शर्मनाक कहा है। उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म 'सोनाटा' के ट्रेलर लॉन्च के वक्त एक न्यूज एजेंसी से ये बातें कहीं।

अर्पणा सेन ने कहा, 'ये काफी शर्मनाक है। मैं उम्मीद करती हूं कि ट्रिब्यूनल को इतनी समझ हो कि वो फिल्म को सर्टिफिकेट देने के लिए हां कहेंगे।'
उन्होंने आगे कहा कि, 'यह हमारी अभिव्यक्ति की आजादी के लोकतांत्रिक अधिकार का उल्लंघन है।'

'लिपस्टिक अंडर माई बुर्का' में कोंकणा सेन, रत्ना पाठक शाह के अलावा अहाना खुराना और प्लाबिता मुख्य रोल में हैं। ये अलग-अलग उम्र की चार महिलाओं की कहानी है जिनकी अपनी फैंटेसी है और जो जिंदगी अपनी शर्तों पर जीना चाहती हैं।फिल्म 'लिपस्टिक अंडर माई बुर्का' को लेकर बॉलीवुड और सेंसर बोर्ड आमने-सामने है। एक तरफ सेंसर बोर्ड ने इसे सर्टिफिकेट देने से मना कर दिया है वहीं दूसरी ओर ये हर फिल्म फेस्टिवल में तारीफें बटोर रही है। बॉलीवुड ने भी सेंसर बोर्ड के इस फैसले पर आपत्ति जताई थी।

सेंसर बोर्ड ने फिल्म को यह कहकर सर्टिफिकेट देने से इंकार कर दिया था कि फिल्म महिलाओं की फैंटेसी और छुपी इच्छाओं पर आधारित है।

Report :- Desk
Posted Date :- 18/03/2017

मनोरंजन